September 19, 2024

पटना : कुख्यात अपराधी के फरार होने के मामले में एक और जवान निलंबित, अब तक तीन पर हो चुकी कार्रवाई

पटना । कुख्यात अपराधी सोनू कुमार शर्मा के कैदी वार्ड से फरार होने पर एक और जवान को निलंबित किया गया है। अब तक कुल तीन जवान कार्रवाई की जा चुकी है। जेल के सिपाही चंदन शर्मा, विकास कुमार व विजय पासवान को सस्पेंड किया गया है। तीनों जेल के सिपाही हैं व इनकी ड्यूटी पीएमसीएच के कैदी वार्ड में थी।

सूत्रों की माने तो कैदी वार्ड में चार सिपाहियों की ड्युटी थी जिसमें से दो सिपाही अपनी ड्युटी से नदारद था। मामले की जांच फुलवारीशरीफ जेल के उपाधीक्षक भी कर रहे हैं।

फुलवारीशरीफ जेल के अधीक्षक लालबाबू सिंह ने बताया कि तीन जवानों को सस्पेंड कर दिया गया है। जेल उपाधीक्षक की रिपोर्ट आने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

सोनू की गिरफ्तारी के लिए एसएसपी उपेंद्र शर्मा ने एक विशेष टीम का गठन किया है। टीम सोनू के संभावित ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। पुलिस तीन को हिरासत में भी ली है।

तीनों से पूछताछ की जा रही है। पुलिस को पीएमसीएच और आसपास के सीसीटीवी फुटेज में सोनू फोन पर बात करता हुआ जा रहा है।

साथ ही उसके आगे दो और लड़के चल रहे हैं। पुलिस आशंका है कि दोनों लड़के उसके ही गुर्गे होंगे। विशेष टीम कुख्यात की तलाश में पटना सिटी, दानापुर और हाजीपुर के कुछ इलाकों में भी छापेमारी की।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed