पटना यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव का ऐलान: 29 को होगी वोटिंग, 10 मार्च से होंगे नामांकन

पटना। पटना यूनिवर्सिटी में छात्रसंघ चुनाव की डेट फाइनल हो गई है। सभी पदों के लिए 29 मार्च की सुबह आठ बजे से दोपहर दो बजे तक वोटिंग होनी है। फिर शाम चार बजे से वोटों की गिनती शुरू होगी और देर शाम तक रिजल्ट भी आ जाएगा। मंगलवार को विश्वविद्यालय के कुलपति ने इसकी जानकारी दी है। यूनिवर्सिटी में दोपहर 11 बजे पीसी हुई। इसमें वीसी ने बताया कि फाइनल इलेक्टोरल रोल अपलोड करने की आखिरी डेट 6 मार्च है। 10-18 मार्च तक (अवकाश छोड़कर) सुबह 10 से शाम 3 बजे तक नॉमिनेशन फॉर्म खरीद सकते हैं। ये नॉमिनेशन फॉर्म 50/- के टोकन प्राइज पर स्टूडेंट एक्टिविटी सेंटर में मिलेंगे। इन्हीं तारीखों के दौरान ‘नो एकेडमिक एरर’ का सर्टिफिकेट भी जारी किया जाएगा। इसे कंट्रोलर ऑफ एग्जामिनेशन देगा। होली के बाद 17-19 मार्च तक नॉमिनेशन फाइल किया जाएगा। सभी नॉमिनेशन जेपी अनुशब्द भवन (व्हीलर सीनेट हाउस, पटना यूनिवर्सिटी) में किए जाएंगे। इसके बाद 20 मार्च की देर शाम तक सभी प्रत्याशियों की लिस्ट जारी की जाएगी। 21 मार्च दोपहर एक बजे तक आपत्तियां ली जाएंगी। 21 मार्च को ही दोपहर 3 बजे से जीआरसी ( ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल) बैठेगी और इन आपत्तियों पर सुनवाई करेगी। कुलपति ने बताया कि 21 मार्च की शाम 5 बजे, जीआरसी के डिस्कशन के बाद मामले की गंभीरता देखते हुए वीसी से डिस्कस किया जाएगा। 24 मार्च दोपहर 12 बजे तक वीसी सभी आपत्तियों को एड्रेस करेंगे। शाम चार बजे तक नामांकन वापसी का दौर रहेगा। वीसी का कहना है कि कैंडिडेट्स की पर्चा वापसी के बाद शाम 6 बजे तक प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी की जाएगी। उसपर चुनाव होंगे। 29 मार्च सुबह 8 बजे से चुनाव होंगे। उसी दिन देर शाम तक रिजल्ट जारी हो जाएगा। डीन ऑफ स्टूडेंट वेलफेयर, पटना यूनिवर्सिटी की तरफ से जारी किए गए शेड्यूल में ऑनलाइन एप्लिकेशन दर्ज कराने की डेट 28 फरवरी है। वहीं, फाइनल इलेक्टोरल रोल का विवरण 6 मार्च 2025 तक जमा किया जा सकता है। हालांकि चुनाव या इसके नियमों से संबंधित किसी भी तरह की आपत्ति दर्ज कराने की अंतिम डेट चार मार्च ही है। यानी चुनाव की सूचना सार्वजनिक करने के दिन, शाम तीन बजे तक आपत्तियां दर्ज कराई जाएंगी। वाइस चांसलर ने चुनाव कराने के लिए नौ प्रोफेसरों की कमेटी बनाई है। इनमें बायोकेमेस्ट्री डिपार्टमेंट के हेड प्रो. रजनीश कुमार को चीफ इलेक्शन ऑफिसर बनाया गया है। इसके अलावा प्रो. खगेंद्र कुमार, डिपार्टमेंट ऑफ एजुकेशन को एडवाइजर और प्रो. बीरेंद्र प्रसाद ( हेड, बॉटनी विभाग), प्रो. सुहेली मेहता( हेड, होम साइंस विभाग) को ऑब्जर्वर नियुक्त किया गया है। वहीं पॉलिटिकल साइंस डिपार्टमेंट की प्रो. पुष्पलता कुमारी, प्रो. राकेश रजंन समेत बीएन कॉलेज के डॉ. अभय प्रकाश, पटना कॉलेज की किरन कुमारी, पटना लॉ कॉलेज के सलीम जावेद, जूलॉजी डिपार्टमेंट के डॉ. जीबी चांद, पटना वीमेंस कॉलेज के डॉ. अवधेश कुमार और स्टेटिस्टिक्स डिपार्टमेंट के डॉ. कुमार सतेंद्र को मेंबर बनाया गया है।

You may have missed