अंजली गोयल ने टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों का किया उत्साहवर्द्धन
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/07/Photo-GM-ECR-gave-her-best-wishes-to-the-Indian-players-of-Tokyo-Olympics-727x1024.jpeg)
हाजीपुर। पूर्व मध्य रेल की महाप्रबंधक सुश्री अंजली गोयल ने 23 जुलाई से जापान में प्रारंभ हो रहे टोक्यो ओलंपिक में भाग लेने वाले भारतीय खिलाड़ियों के प्रोत्साहन हेतु दीघा, पटना में लगे सेल्फी प्वाइंट के माध्यम से खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया एवं शुभकामनाएं दी।
उल्लेखनीय है कि खेल-कूद गतिविधियों में भारतीय रेल का महत्वपूर्ण योगदान रहा है। टोक्यो ओलंपिक में भाग ले रहे भारतीय खिलाड़ियों के दल में भारतीय रेल के भी खिलाड़ी सम्मिलित हैं। टोक्यो ओलम्पिक में भाग लेने वाले खिलाड़ियों के प्रोत्साहन एवं उनका मनोबल बढ़ाने हेतु चलाये जा रहे राष्ट्रीय अभियान के अंतर्गत पूर्व मध्य रेल के महत्वपूर्ण स्टेशनों, कार्यालय भवन तथा स्टेडियमों में सेल्फी प्वाइंट बनाये जा रहे हैं। इससे खिलाड़ियों के उत्साहवर्धन के साथ जन-सामान्य में खेलों तथा बेहतर स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता बढ़ेगी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)