बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर का एफटीआईआई के अध्यक्ष पद से इस्तीफा

बॉलीवुड फिल्म अभिनेता अनुपम खेर पुणे फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। बता दें कि अनुपम ने अंतर्राष्ट्रीय टीवी शो में व्यस्त समय होने के चलते उन्होंने इस्तीफा दिया है। बीते साल 11 अक्टूबर 2017 को एक्टर-डायरेक्टर अनुपम खेर को फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट (एफटीआईआई) का नया चेयरमैन चुना गया था। अनुपम को गजेंद्र चैहान की जगह चेयरमैन चुना गया था।बता दें कि गजेंद्र को साल 2015 में एफटीआईआई का चेयरमैन बनाया गया था और तभी से कैंपस में काफी विरोध-प्रदर्शन हुआ। जिसके बाद उन्हें हटाया गया और अनुपम खेर को अध्यक्ष बनाया गया।

You may have missed