December 16, 2024

गया : पत्नी से विवाद होने पर गुस्सायें पति ने शरीर में ठोकी लोहे की कील, तेज हथियार से वार कर ली जान

गया। बिहार के गया से पति पत्नी के विवाद होने पर पति ने पत्नी को बेरहमी से तड़पा तड़पा कर मारा डाला। घटना गुरुआ थाना इलाके के नवाबचक गांव की है। नवाबचक में एक बेरहम पति ने लोहे की कील ठोककर अपनी पत्नी को मार डाला। आरोपी पति संजय चौधरी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि पच्चीस वर्षीय संजय चौधरी का अपनी पत्नी से विवाद चल रहा था। कुछ दिनों पहले पत्नी मायके चली गई थी। मंगलवार को ही वह पत्नी को मायके के लेकर आया था। बीती रात दोनों के बीच फिर विवाद होने की बात बताई जा रही है। स्थानीय लोगों ने बताया कि संजय ने अपनी पत्नी को शरीर मे लोहे के कई कील ठोक दिए।

वही, इतने से भी जी नहीं भरा तो सर पर तेज हथियार से वार करके उसकी जान ले ली। मृतका की उम्र करीब बीस साल बताई जा रही है। पुलिस मौके पर पहुंचकर छानबीन कर रही है। हत्या के कारणों को लेकर अभी तक कुछ नहीं बताया गया है। पुलिस संजय से पूछताछ कर रही है ताकि कांड को लेकर ज्यादा जानकारी मिल सके।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed