December 26, 2024

आनंद मोहन की पत्नी पूर्व सांसद लवली आनंद राजद में शामिल,प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद ने दिलायी सदस्यता

पटना।किसी जमाने में कद्दावर नेता रहे पूर्व सांसद आनंद मोहन की पूर्व सांसद पत्नी लवली आनंद ने आज राजद की सदस्यता ग्रहण कर ली।लंबे समय से लवली आनंद के जदयू अथवा राजद में जाने की अटकलें लग रही थी।मगर अपने पति आनंद मोहन को रिहा करने के मुद्दे पर सीएम नीतीश कुमार के द्वारा वादाखिलाफी करने के बाद लवली आनंद ने आज राजद ज्वाइन कर लिया।आज राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने लवली आनंद को राजद में शामिल करवाया।लवली आनंद के साथ उनके पुत्र चेतन आनंद भी थे।लवली आनंद को राजद में लाने के लिए राजद के विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह ने भी बड़ा रोल निभाया था।प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह तथा विधान पार्षद सुनील कुमार सिंह की उपस्थिति में लवली आनंद ने राजद की सदस्यता ग्रहण की।लवली आनंद बिहार विधानसभा में राजद के टिकट पर प्रत्याशी भी हो सकती हैं। आज पूर्व सांसद लवली आनंद ने 10 सर्कुलर रोड स्थित राबड़ी आवास में जाकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव से भी मुलाकात किया। उल्लेखनीय है कि इसी वर्ष महाराणा प्रताप जयंती के अवसर पर स्कूल ग्राउंड में लोगों ने आनंद मोहन के रिहाई को लेकर नारेबाजी की थी।जिसकी प्रतिक्रिया देते हुए सीएम नीतीश कुमार ने मंच पर से कहा था कि वह कुछ सोच रहे हैं।मगर आनंद मोहन के समर्थकों को निराशा ही हाथ लगी।इसलिए आज आनंद मोहन की पूर्व सांसद लवली आनंद ने राजद का दामन थाम लिया। पूर्व सांसद लवली आनंद के राजद में शामिल होने से राजद के वोट बैंक की समीकरण को मजबूती मिल सकता है।इस चुनाव में राजद राजपूत वोटों को अपने समर्थित वोटों के समीकरण में शामिल करने की रणनीति पर काम कर रहा है।समझा जा रहा है कि लवली आनंद के साथ आने से राजद को अपेक्षित लाभ होगा।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed