December 22, 2024

जेल से बाहर आने के बाद राजनीति में सक्रिय हुए आनंद मोहन, पटना के गांधी मैदान में 23 नवंबर को करेंगे महाजुटान

मुजफ्फरपुर। जेल मैनुअल में बदलाव के बाद बाहर आए पूर्व बाहुबली सांसद आनंद मोहन एक बार फिर से राजनीति में काफी एक्टिव नजर आ रहे हैं। वही आनंद मोहन लगातार लोगों के पास जा रहे हैं। वही ही आगामी नवंबर महीने में होने वाले महाजुटान को लेकर न्योता दे रहे हैं। वही इसी कड़ी में आज वह मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे। वहां उन्होंने अपनी रिहाई से जुड़े सवालों को लेकर भी बड़ी प्रतिक्रिया दर्ज करवा रहे हैं। इसी कड़ी में उन्होंने कहा है कि किसी ने खबरा गांव आने की कोशिश नही की। नाहीं जानने की कोशिश की आखिर हुआ क्या था। DM कृष्णैया के परिवार साथ पूरी सहानुभूति है। उन्होंने कहा की जब कोई मुझे अपराधी कहता है तो मेरा दिल टूटता है। आनंद मोहन नवंबर में होने वाले सभा को लेकर लोगों को निमंत्रण देने बिहार के तमाम जिलों में जा रहे हैं।

वही इसी कड़ी में मुजफ्फरपुर के मोतीपुर पहुंचे थे। जहां उन्होंने कहा कि यदि मैं जेल से बाहर निकला हूं तो अपने बाप के खेत के लिए नहीं निकला हूं। उसमें भी आपके अस्मिता की लड़ाई थी। हम हमारे खिलाफ हो रहे साजिशों से नहीं डरते हैं। लेकिन, जब हमें अपने ही लोग अपराधी कहते हैं तो दिल टूट जाता है। दूसरा हमको कोई कुछ भी कहेगा कोई फर्क नहीं पड़ेगा। लेकिन, जब अपने कहेंगे जिनके लिए लड़ाई लड़े। जिनके लिए चोरी किए वहीं कहेगा चोर। बता दे की वैशाली की धरती से विगत 3 दशकों पुराण हमारा रिश्ता रहा है। 16 साल के बाद जेल से रिहा होने के बाद निकला हूं। आज भी नई पीढ़ी और पुराने साथियों का अपर स्नेह देख सुखद आनंद की अनुभूति हो रही है। वहीं इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए आनंद मोहन ने 23 नवंबर को पटना के गांधी मैदान में आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने का लोगों से अपील की। अपने उपर लगे आरोप के सच और झूठ का फैसला पटना में आयोजित जनता की अदालत में 23 नवम्बर को होने की बात कही। वही इस मौके पर गोपाल शाही, देवेंद्र कुंवर, मुन्ना सिंह, लाल साहब, पंकज सिंह, संजय सिंह, रामनरेश सिंह, विनेश सिंह, अरुण सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed