बढ़ते अपराध पर सरकार विरोधी नारा लगा सीएम का पुतला जलाया
पटना सिटी (आनंद केसरी)। राज्य में बढ़ते अपराध, लगातार हो रही हत्या, एके-47 उपयोग आदि को ले पटना साहिब राजद के द्वारा शहीद भगत सिंह चौक पर सीएम का पुतला दहन किया गया। इसके पूर्व सरकार विरोधी नारेबाजी की गई। पूर्व पार्षद बलराम चौधरी ने कहा कि अपराध नियंत्रण में सीएम पूरी तरह विफल हैं। राजद अकलियत के प्रदेश नेता मो. जावेद ने कहा कि अब कट्टा नहीं एके-47 गरजता है। पूर्व पार्षद धर्मेन्द्र कुमार मुन्ना, रजनीश कुमार राय और मो. शमशाद ने कहा कि हद है कि डिप्टी सीएम अपराधियों पर कार्रवाई के बजाए उनसे अपराध न करने को गिड़गिड़ा रहे हैं। इसमें कुणाल राणा, संजय गुप्ता, कुंदन माली, मेराज जेया, एकबाल अहमद, पन्ना राय, आदिल हुसैन, मो. मनोवर आदि शामिल थे।