अमृतसर हादसाः सीएम बोले-‘होगी न्यायिक जांच’
पंजाब के अमृतसर में बीते शुक्रवार को हुए रावण दहन के दौरान ट्रेन हादसे से पूरा देश स्तब्ध है। पीएम मोदी समेत देश के नेताओं ने इस हादसे पर दुख जाहिर किया है। साथ ही राज्यों के मंत्रियों ने भी हादसे पर दुख जाहिर किया है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद रेल राज्यमंत्री मनोज सिन्हा देर रात ही घटना स्थल पर पहुंचे। लेकिन पंजाब के सीएम कैप्टन अमरिंदर हादसे के करीब 12 घंटे बाद अमृतसर पहुंचे हैं। यहां पहुंचक उन्होंने राहत और बचाव के कामों की जानकारी ली इसके बाद घायलों से मिलने के लिए सिविल अस्पताल पहुंचे।अमरिंदर सिंह ने कहा कि मेरी सरकार रात भर काम पर लगी रही, मैं इजरायल जा रहा था, एयरपोर्ट पर अमृतसर के हादसे की जानकारी मिली। अमरिंदर सिंह अपनी सरकार का पक्ष करते हुए बोले की अहर हर वीआईपी मौके पर पहुंचेगा तो काम कैसे होगा। अमृतसर हादसे पर कैप्टन अमरिंदर सिंह ने मजिस्ट्रेज जांच की आदेश दिया हैं। उन्होंने 4 हफ्ते में जांच रिपोर्ट भी मांगी है।