बिहार के संविदाकर्मियों के लिए है खुशखबरीः कैबिनेट की बैठक में सरकार ने लिया बड़ा फैसला
अमृतवर्षाः बिहार के संविदाकर्मियों के लिए आज बड़ा दिन है। उनके लिए खुशखबरी का दिन है क्योंकि सरकार ने आज उनके लिए एक बड़े फैसले का एलान किया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में आज बिहार कैबिनेट की बैठक हुई जिसमें सरकार ने संविदाकर्मियों को लेकर बड़ा फैसला लिया है। कैबिनेट ने सूबे में संविदा पर बहाल कर्मियों से संबधित उच्च स्तरीय कमेटी की अनुशंसा को स्वीकृति प्रदान कर दी है।हालांकि, बेल्ट्रान से आउटसोर्सिंग कर्मियों को अभी और इंतजार करना होगा. वहीं, अन्य सेवा के कर्मियों की मांग के लिये कमेटी को तीन महीने का एक्सटेंशन दिया गया है.साथ ही कैबिनेट की बैठक में आज भीड़ या हिंसा में मारे गये लोगों को मदद दिये जाने का भी निर्णय लिया गया है. घटना के एक महीने के अंदर 1 लाख का सहायक अनुदान दिया जायेगा. साथ ही फास्ट ट्रैक कोर्ट में मॉब लिंचिंग जैसे मामले की सुनवाई होगी.