पटना में बीजेपी कार्यालय के बाहर कंप्यूटर शिक्षकों का हंगामा, विरोध में की जमकर नारेबाजी

पटना। राजधानी पटना में सोमवार को कंप्यूटर टीचर्स ने जोरदार विरोध-प्रदर्शन किया। अपनी मांगों को लेकर भारी संख्या में आईसीटी इंस्ट्रक्टर सीएम आवास के बाहर प्रदर्शन करने लगे। जहां से पुलिस ने हल्ला बल प्रयोग करते हुए खदेड़ दिया। जिसके बाद प्रदर्शनकारी बीजेपी ऑफिस के बाहर प्रदर्शन पर आमादा हो गए। कंप्यूटर टीचर्स का कहना है 5 साल के लिए अलग-अलग एजेंसियों के जरिए स्कूलों में उनकी बहाली हुई थी। लेकिन सिर्फ 6 महीने बाद ही उनकों स्कूलों से निकाला जा रहा है। और वेतन भी नहीं मिला है। जिसके विरोध में प्रदर्शन के लिए बाध्य होना पड़ा। और फिर पटना की सड़कों पर उतर आए। कंप्यूटर टीचर्स का कहना है कि अगर उनकी बात सरकार ने नहीं सुनी, और मांगें पूरी नहीं हुईं तो लड़ाई आर-पार की होगी। वहीं विरोध प्रदर्शन के दौरान आर ब्लॉक के पास आंदोलन में कई अभ्यर्थियों को चोट लगी है। नवीन और मिथिलेश, मन्नू कुमारी और रानी कुमारी सौम्य घायल हुए हैं। भाजपा कार्यालय के पास अभ्यर्थी प्रदर्शन कर रहे हैं। कई स्कूलों में कार्यरत कंप्यूटर टीचर्स से शिक्षा विभाग ने सेवा लेने ले मना कर दिया है। बिहार शिक्षक भर्ती के पहले चरण में करीब 6 हजार से ज्यादा कंप्यूटर शिक्षक उच्च माध्यमिक विद्यालयों में योगदान कर चुके हैं। वहीं शिक्षक भर्ती के दूसरे चरण में भी सैकड़ों कंप्यूटर शिक्षकों ने स्कूलों में योगदान दिया था। जिसके बाद तमाम एजेंसियों के जरिए स्कूलों को उपलब्ध कराए गए कंप्यूटर टीचर्स से काम न लेने का निर्णय लिया गया है। जिसके विरोध में अभ्यर्थी विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं।
