December 15, 2024

PATNA : कदमकुआं के भिखना पहाड़ी पर कोल्ड स्टोरेज में अमोनिया गैस रिसाव से मची अफरातफरी, SDRF टीम ने पाया काबू

पटना। राजधानी पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के भिखना पहाड़ी में होलिका दहन की रात एक कोल्ड स्टोरेज से अमोनिया गैस रिसाव से अफरातफरी मच गई। समय रहते एसडीआरएफ की टीम ने रिसाव बंद कर दिया। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। घटना गुरुवार की देर रात करीब 1:15 बजे की है। जिला कंट्रोल रूम और सिटी मजिस्ट्रेट की तरफ सेएसडीआरएफ को सूचना मिली कि किसान कोल्ड स्टोरेज भिखना पहाड़ी खान GS कोचिंग सेंटर के पास पटना मे अमोनिया गैस का रिसाव हो रहा है। कोल्ड स्टोरेज और दुग्ध शीतकरण केंद्र में खतरनाक अमोनिया गैस का प्रयोग ठंढा करने के लिए किया जाता है।

इसकी गंध से लोगों को बेचैनी, चक्कर और उल्टी जैसी समस्या होने की संभावना बनी रहती है। अधिक मात्रा में गैस के प्रभाव से जान भी जा सकती है। सूचना के बाद एसडीआरएफ की दो टीम राहत व बचाव कार्य के लिए मौके पर रवाना हुई। पहली टीम में सचिवालय से एसडीआरएफ के एसआई शिव शंकर और 5 बचावकर्मी और दूसरे दल में गायघाट से एसडीआरएफ के एसआई किशोर यादव के साथ 5 कर्मी दुर्घटना स्थल पर पहुंचे। किट पहनकर बचाव कार्य शुरू किया। थोड़ी देर में वहां मौजूद मिस्त्री की मदद से गैस के स्टोरेज (बुलेट) के वॉल्व को बंद करने में टीम ने सफलता पाई।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed