November 22, 2024

रामलला के दर्शन को 4 फरवरी को अवधनगरी पहुंचेंगे अमित शाह, राज्यों के मंत्रियों के लिए शेड्यूल जारी

पटना। अयोध्या के नए बने राम मंदिर में भगवान राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा का कार्यक्रम सोमवार को संपन्न हो गया। वही इस अवसर पर प्रधानमंत्री मोदी के अलावा RSS के प्रमुख मोहन भागवत, यूपी के CM योगी आदित्यनाथ व राज्यपाल आनंदी बेन पटेल भी मौजूद थीं। वही इन सबके अलावा वहां देश के कई बड़े उद्योगपति व सिनेमा जगत के बड़े सितारे भी मौजूद थे। लेकिन, इस दौरान देश के गृह मंत्री अमित शाह अयोध्या नहीं पहुंचे। वही इसके बाद अब उन्होंने अपने आयोध्या जाने के कार्यक्रम का एलान कर दिया है। दरअसल, राम लला की प्राण-प्रतिष्ठा के बाद से ही अयोध्या में रामलला का दर्शन के लिए भक्तों का सैलाब उमड़ रहा है। पहले दिन 5 लाख से ज्यादा लोगों ने रामलला के दर्शन किए। वही आज लाखों भक्त रामलला का दर्शन करने को आतुर हैं। आने वाले दिनों में भीड़ में कम होने की संभावना कम ही है। ऐसे में हालात को देखते हुए भाजपा शासित राज्यों के मंत्रिमंडल का एक शेड्यूल बना है। राज्य के मंत्री उस निर्धारित तारीख को ही रामलला के दर्शन कर सकेंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के भी अयोध्या जाने का प्लान सामने आया है। वह 4 फरवरी को अवधनगरी पहुंचेंगे व रामलला के दर्शन करेंगे। वहीं, मंत्रियों के शेड्यूल की बात करें तो 1 फरवरी को यूपी मंत्रिमंडल रामलला का दर्शन करने पहुंचेगा। उसके अगले दिन 2 फरवरी को उत्तराखंड मंत्रिमंडल, 3 फरवरी को राजस्थान मंत्रिमंडल दर्शन करेगा। वही इस बीच रामलला के दर्शन के लिए आने वाले श्रद्धालुओं की भारी संख्या को देखते हुए मंदिर प्रशासन ने दर्शन का समय बढ़ाने का फैसला लिया है। अब श्रद्धालु रात 10 बजे तक रामलला के दर्शन कर सकेंगे। इससे पहले यह समय शाम 7 बजे तक ही था।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed