आंध्रा की मछली की बिक्री पर रोक नहीं, जांच को कमेटी गठित : पशुपति
पटना सिटी (आनंद केसरी)। आंध्रा से आने वाली मछली और इसकी बिक्री पर बिहार सरकार ने रोक नहीं लगाई है। मगर मछली की जांच निष्पक्ष रूप से कराने को जल्द कमेटी का गठन किया जा रहा है। यह बात मत्स्य मंत्री पशुपति कुमार पारस ने उनसे मिलने गए निषाद समुदाय कर शिष्टमण्डल को दिया। सांसद अजय निषाद के नेतृत्व में गए शिष्टमण्डल में मुसल्लहपुर मछली बाजार समिति के अनुज कुमार और वरुण कुमार भी गए थे। इन सबों ने मंत्री को बताया कि मछली का कारोबार निषाद समुदाय का मुख्य पेशा है। आंध्रा में ट्रक पर लोड होने के पूर्व उसका सैम्पल ले जांच की जाती है। उसे एकू मेडिकल सर्टिफिकेट भी दिया जाता है। सारी बातों को सुनने के बाद मंत्री पशुपतिनाथ पारस ने कहा कि जल्द कमेटी गठित कर आंध्रा से आने वाली मछलियों की जांच कराई जाएगी। फिलहाल उसकी बिक्री पर कोई रोक नहीं लगाई गई है।