सुपौल में एंबुलेंस चालक की जमकर पिटाई, जानें क्या थी वजह व आगे क्या हुआ
सुपौल । सदर अस्पताल परिसर में रविवार को निजी चालक ने एंबुलेंस चालक की जमकर पिटाई कर दी। इससे गुस्साकर 102 एंबुलेंस चालकों ने कामकाज ठप कर अस्पताल गेट एंबुलेंस लगाकर गेट पर जाम लगा दिया। एंबुलेंस चालकों ने इसकी सूचना डीएस डॉ. नूतन वर्मा को भी दी।
बता दें कि निजी चालक आफताब और राहुल एक लड़की को लेकर एंबुलेंस चालक के बैरक में घुस गए। इसपर एंबुलेंस चालक प्रवीण ने इसका विरोध किया और उसकी फोटो ले ली। इसी बात से गुस्साए आफताब व राहुल ने प्रवीण की पिटाई कर दी।
इसके बाद सभी एंबुलेंस चालक एकजुट हो गए और पहले डीएस से शिकायत की। इसके बाद सदर अस्पताल गेट पर एंबुलेंस लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।
एंबुलेंस चालकों का कहना है जब तक आरोपित की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक विरोध जारी रहेगा। उधर, गेट जाम रहने से मरीज और उसके परिजनों को काफी परेशानी हो रही है।