February 23, 2025

पटना में सड़क पर खड़े वाहन में एंबुलेंस ने मारी टक्कर, महिला की मौत, युवक घायल

पटना। पटना में सड़क हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना बाढ़ अनुमंडल के बाढ़ थाना अंतर्गत दाहौर गांव के पास एनएच-31 की है। मृतका रुबीना खातून एक दिन पहले ही अपने ससुराल बाढ़ थाना अंतर्गत रैली इंग्लिश गांव से मायके बख्तियारपुर के मोगलपुरा बीघा गांव गई थी। शाम के वक्त देवर उसे लाने मायके गया था। महिला की 3 महीने पहले ही शादी हुई थी और उसका पति विदेश में रहता है। घायल युवक मो. इम्तियाज आलम ने बताया कि दाहौर गांव के पास एनएच-31 पर एक गाड़ी खड़ी थी जिसे पार करते समय बगल से एंबुलेंस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद वह बेहोश हो गया और उसकी भाभी भी वहीं बेसुध पड़ी थी। राहगीरों के द्वारा उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लाया गया, जहां उसकी प्राथमिक उपचार की गई और महिला को अनुमंडलीय अस्पताल बाढ़ भेज दिया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। एसआई राजेन्द्र राम ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। तब तक घायल इलाज के लिए बाढ़ आ चुके थे। घटनास्थल की जांच करने का प्रयास किया गया, लेकिन बाइक बरामद नहीं हो सकी है। घायल युवक के द्वारा घटनास्थल की जानकारी देने के बाद मामले की जांच की जाएगी। महिला की मौत सिर के पिछले हिस्से में चोट लगने से हुई है। वहीं मृत महिला के भाई मो. एकलाख आलम ने हत्या की आशंका जाहिर की है। उन्होंने बताया कि एक दिन पहले ही बहन मायके आई थी और मना करने के बावजूद भी शाम के समय देवर ससुराल ले जाने की जिद कर रहा था और रास्ते में यह घटना हुई है।

You may have missed