मंत्री आलोक मेहता के बयान पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने जताई आपत्ति- कहां कांग्रेस सौ फ़ीसदी के साथ
पटना।महागठबंधन में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है।राजद कोटे से मंत्री आलोक मेहता के 10 फ़ीसदी वाले बयान पर कांग्रेस नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है।कांग्रेस पार्टी के नेता सिद्धार्थ क्षत्रिय के द्वारा दस फीसदी बाले बयान पर कड़ा प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी सदा से सौ फीसदी की बात करती आ रही है।पिछ्ले दिनों राजद के मंत्री द्वारा आपत्तिजनक टिप्पणी किये जाने के खिलाफ कांग्रेस पार्टी के सिद्घार्थ क्षत्रिय ने आपत्ति व्यक्त किया है ।उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी नफरत को मिटाना चाहती है।सौहार्दपूर्ण वातावरण में ही भारत का सर्वांगीण विकास संम्भव हैं।पटना की सड़कों पर पोस्टर एवं बैनर लगा कर कांग्रेस पार्टी के सिद्घांत को दर्शाते हुए कहा गया है कि कांग्रेस पार्टी श्री बाबू से लेकर जगजीवन बाबू तक सबको सम्मान दिया है ।दस फीसदी बाले लोगों पर प्रतिक्रिया देने से पहले उनके बलिदानियों को भी याद करनी चाहिए।स्वतंत्र भारत में भू दान आन्दोलन का समर्थन एवं त्याग को भी देखना चाहिए।मंत्री जैसे जिम्मेदार पद पर बैठकर समाज में विद्वेष फैलाने का कार्य करना संविधानसभा के विरुद्ध है।सिद्धार्थ क्षत्रिय ने भारत जोड़ो यात्रा में बिहार के लोगों का अपार समर्थन को आन्दोलन का दर्जा देते हुए कहा कि नफरत की राजनीति से लोग ऊब चुके हैं ।फलतः जन जन को जोड़कर चलने का समय है ।