नियुक्ति पत्र देने के नाम पर महागठबंधन सरकार का बड़ा फर्जीवाड़ा : प्रभाकर मिश्र
- बहाली के गलत आंकड़े पेश कर रही सरकार, शिक्षक बहाली में अनियमितताओं ने सारी सीमाएं तोड़ दी
पटना। भाजपा के वरिष्ठ नेता व प्रदेश प्रवक्ता प्रभाकर कुमार मिश्र ने कहा कि शिक्षक बहाली के नाम पर नीतीश सरकार फर्जीवाड़ा कर रही है। सरकार बहाली के गलत आंकड़े पेश कर लोगों को गुमराह कर रही है। राज्य के बाहर के 14 हज़ार लोगों की बहाली, ऐसा ही राज्य सरकार कहती है। इसे साबित करने के लिए उनको सभी सफल अभ्यर्थी की सूची जारी करनी चाहिए। राज्य में सिर्फ 30 हजार शिक्षक अभ्यर्थियों को नौकरी दी गयी है। जबकि सरकार अपनी पीठ थपथपाने के लिए 1.20 लाख अभ्यर्थियों को नौकरी देने की बात कह रही है। मिश्र ने आज प्रेस विज्ञप्ति जारी कर कहा कि सरकार बताये कि बिहार की प्रतिभाओं के साथ खिलवाड़ क्यों किया गया। शिक्षक बहाली में करीब 14 हजार लोग दूसरे राज्यों के हैं। ऐसा क्यों हुआ? क्या महागठबंधन सरकार को बिहार की प्रतिभा पर भरोसा नहीं है? मिश्र ने आगे कहा कि शिक्षक बहाली में अनियमितताओं ने सारी सीमाएं तोड़ दी है। मेधावी अभ्यर्थियों का चयन नहीं हुआ, जबकि कई ऐसे अभ्यर्थी हैं, जो कम अंक पाने के बावजूद शिक्षक बन गये। मिश्र ने कहा कि इसके पहले भी नियुक्ति पत्र बांटने के नाम पर महागठबंधन सरकार लोगों की आंखों में धूल झोंक चुकी है। कई विभागों में नवनियुक्त कर्मचारी जो काम कर रहे थे, उन्हें दोबारा नियुक्ति पत्र बांट कर दिखाया गया है कि महागठबंधन की सरकार में उन्हें नौकरी दी गयी है।