प्रदेश में जातीय जनगणना के लिए सर्वदलीय बैठक आज, सभी दलों के प्रतिनिधि होंगे शामिल

पटना। बिहार में जातीय जनगणना को लेकर बुधवार को सर्वदलीय बैठक होगी। सीएम सचिवालय स्थित संवाद में शाम चार बजे से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हो रही इस बैठक में सभी दलों के प्रतिनिधि शामिल होंगे। बैठक में बिहार में जातीय जनगणना किस तरह करायी जाये, इसकी रूपरेखा पर विचार-विमर्श होगा। इस संबंध में संसदीय कार्य मंत्री विजय कुमार चौधरी ने सभी दलों को सर्वदलीय बैठक में भाग लेने की अपील की है। इसके पहले सभी दलों की राय से ही राज्य सरकार ने एक जून को सर्वदलीय बैठक कराने का फैसला लिया है। बैठक में आये सर्वदलीय सुझावों के आधार पर राज्य में जातीय जनगणना कराये जाने का प्रस्ताव कैबिनेट की बैठक में भेजा जायेगा।

वही राज्य कैबिनेट की मंजूरी के बाद इस पर अमल शुरू होगा। इसके पहले जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के तमाम पार्टियों के नेताओं ने दिल्ली जाकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाक़ात की थी। हालांकि नरेंद्र मोदी ने इस मांग को पूरा नहीं किया। इसके बाद सीएम नीतीश ने आश्वासन दिलाया था कि राज्य सरकार अपने खर्च से बिहार में जातिगत जनगणना कराएगी।