मानसून सत्र से पहले बुलाई गई सर्वदलीय बैठक, पक्ष व विपक्ष के नेताओं ने इस पर की चर्चा

पटना । बिहार में विधानमंडल के मानसून सत्र की शुरुआत 26 जुलाई से होगी। इससे पहले बिहार विधानसभा में गुरुवार को सर्वदलीय बैठक हुई, जिसमें पक्ष और विपक्ष के तमाम नेताओं ने हिस्सा लिया। इस महत्वपूर्ण बैठक में मानसून सत्र के दौरान सदन को सुचारू रूप से चलाने को लेकर चर्चा हुई।

सोमवार से बिहार विधानमंडल का मानसून सत्र की शुरू होगा। बिहार विधानसभा और बिहार विधान परिषद दोनों जगह इसकी तैयारी चल रही है। इसबार मानसून सत्र 30 जुलाई तक चलेगा।

पांच दिवसीय इस सत्र के विवादों से भरे होने की पूरे आसार हैं। माना जा रहा है कि विधानमंडल का यह सत्र भी काफी हंगामेदार हो सकता है क्योंकि पिछले सत्र में जो अभूतपूर्व घटना हुई, उसे विपक्ष आज तक नहीं भूला है।

कोरोना की दूसरी लहर के बाद यह पहला सत्र होगा। विपक्ष ने नीतीश सरकार को पेट्रोल-डीजल के बढ़ते दाम, कोरोना की दूसरी लहर में स्वास्थ्य विभाग की कुव्यवस्था, वैक्सीन की किल्लत, विधानसभा में विधायकों की पिटाई और अन्य मुद्दों को लेकर सरकार को घरेने की तैयारी की है।

You may have missed