एमएलसी चुनाव के लिए NDA के सभी प्रत्याशी आज करेंगे नामांकन, CM नीतीश समेत कई बड़े नेता रहेंगे मौजूद

पटना। बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए हो रहे चुनाव में आज नामांकन का आखिरी दिन है। नामांकन दाखिल करने की अंतिम दिन एनडीए के उम्मीदवार अपना पर्चा दाखिल करेंगे। आज जदयू के उम्मीदवार अफाक अहमद और रविंद्र सिंह अपना नामांकन दाखिल करने विधानसभा पहुंचेंगे। वही बीजेपी उम्मीदवार अनिल शर्मा और हरी सहनी भी लगभग इसी समय विधानसभा पहुंचेंगे और अपना नामांकन दाखिल करेंगे। वही इसके साथ-साथ नामांकन के समय सीएम नीतीश समेत डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और जदयू-बीजेपी के दूसरे नेता भी मौजूद रहेंगे। जानकारी के अनुसार, 7 सीटों पर हो रहे चुनाव को लेकर कुल 7 उम्मीदवारों के ही मैदान में उतरने की उम्मीद है जिसमें आरजेडी की तरफ से तीन जेडीयू की तरफ से दो और बीजेपी के तरफ से 2 उम्मीदवार शामिल है। जिसके बाद यह माना जा रहा हैं की सभी उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा।

वही नामांकन दाखिल करने की समय सीमा खत्म होने के बाद नामांकन पत्रों की जांच होगी। उसके बाद नामांकन पत्र वापस लेने की समय सीमा खत्म होने के साथ ही उम्मीदवारों का निर्विरोध निर्वाचन हो जाएगा। बिहार विधान परिषद की 7 सीटों के लिए चुनावी प्रक्रिया चल रही है। नामांकन का दौर जारी है और आज अंतिम दिन है आरजेडी के सभी उम्मीदवारों ने अपना नामांकन दाखिल भी कर दिया है।