बिहार में कोरोना को लेकर अलर्ट मोड़ पर सरकार; 24 घंटे के अंदर 46510 लोगों की हुई जांच, एक भी संक्रमित मरीज़ नही
पटना। चीन, अमेरिका सहित विश्व के अन्य देशों में अचनाक से एक बार फिर से कोरोना महामारी डराने लगा है। कोरोना के बढ़ते मामले के बाद भारत सरकार की ओर से अलर्ट के साथ ही बिहार सरकार भी एक्टिव मोड में आ गई है। बीते 24 घंटे में कोविड के कोई नये मरीज नहीं मिले हैं। पूर्व से दरभंगा में 2 और गया में एक कोविड एक्टिव मरीज हैं। कोविड प्रॉटोकॉल के तहत उनका इलाज जारी है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से 22 दिसंबर को जारी COVID-19 अपडेट में बताया गया है कि 21 दिसंबर को 46510 लोगों का कोविड जांच किया गया। इस दौरान एक भी मरीज कोविड पॉजिटिव नहीं पाया गया है।
वही अब तक राज्य में कोविड से 851365 लोग पॉजिटीव हो चुके हैं। 839059 कोविड पीड़ित स्वस्थ हो चुके हैं। एक बार फिर से कोरोना संक्रमण के फैलने के मामले के बाद इसको लेकर लोग बिहार का स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड में हैं। कोरोना संक्रमण बढ़ने के साथ काफी संख्या में लोग सड़कों पर सिंथेटिक मास्क पहनकर घूमते नजर आ रहे हैं। लेकिन डॉक्टरों का मानना है कि अभी जिस प्रकार से पटना में संक्रमण फैला हुआ है, उसमें सिंथेटिक मास्क कारगर नहीं है। कम से कम लोग सर्जिकल मास्क का ही प्रयोग करें। सर्जिकल मास्क, N95 मास्क या फिर कॉटन मास्क ही इस्तेमाल करना चाहिए। डॉक्टरों के अनुसार अगर कोई कॉटन कपड़े का मास्क पहनते हैं तो कम से 2 लेयर का मास्क का उपयोग करें।