पटना में रामनवमी पर हुड़दंग मचाने वालों के खिलाफ अलर्ट मोड पर प्रशासन, बाइक रैली पर रहेगा प्रतिबंध
- डीएम बोले- रामनवमी पर डीजे को मानक डिसिमिल में बजाया जाए, उन्मादी गानों, स्लोगन्स और नारों पर तत्काल कार्रवाई
पटना। 30 मार्च को रामनवमी पर शहर में 50 शोभा यात्रा निकाली जाएगी। इस दौरान रमजान का महीना भी चल रहा है। शोभा यात्रा और रमजान पर्व के दौरान किसी प्रकार का कोई हंगामा नहीं हो। श्रद्धालुओं को किसी तरह की तकलीफ नहीं हो। इसको लेकर पटना जिला प्रशासन अलर्ट है। बुधवार को पटना के वीर कुंवर सिंह पार्क में जिलाधिकारी के नेतृत्व में संयुक्त ब्रीफिंग हुई। डीएम और एसएसपी ने कहा है कि रामनवमी के दौरान शरारती तत्वों से निपटने के लिए पूरी तैयारी कर लीजिए। रामनवमी के मौके पर डीजे को मानक डिसिमिल में बजाया जाए। उच्च मानक वाले डीजे पर प्रतिबद्ध लगाया है। किसी भी उन्मादी गानों, स्लोगन्स, नारों के उपयोग नहीं किया जाए। इसको लेकर पूजा समिति को बैठक कर कहा गया है। पूजा समिति ने भी सहयोग करने की बातें कही है। डीएम ने यह भी बताया है कि रामनवमी जुलूस के दौरान बाइक रैली पर रोक रहेगी। बिना अनुमति के कोई भी जुलस न निकले इसके दिशा निर्देश जारी किए गए हैं। शहर के महत्वपूर्ण मंदिरों के स्थलों पर मजिस्ट्रेट पुलिस पदाधिकारी और पुलिस बल की तैनाती करने के लिए आदेश दिया गया है। रामनवमी के मौके पर सभी एसडीओ/ एसडीपीओ एवं थानाध्यक्ष को अपने-अपने क्षेत्रों में भ्रमणशील रहने तथा स्थिति पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया गया है।
वही श्रद्धालुओं की सेवा के लिए जगह-जगह पर पेयजल की व्यवस्था करने तथा बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करने का निर्देश दिया गया है। सिविल सर्जन पटना को मेडिकल टीम गठित करने, जीवन रक्षक दवा के साथ एंबुलेंस की व्यवस्था रखने तथा मेडिकल स्टाफ को एक्टिव मोड में रहने का भी निर्देश दिया गया है। एसएसपी राजीव मिश्रा ने बताया कि पटना जंक्शन स्थित महावीर मंदिर परिसर और उसके बाहर दो पारियों में पटना पुलिस के जवानों को लगाया गया है। इसके अलावा डाक बंगला चौराहे पर होने वाले शोभायात्रा अभिनंदन कार्यक्रम के दौरान डाक बंगला पर भी भारी मात्रा में पुलिस बल की नियुक्ति की गई है। इसके साथ ही रमजान को देखते हुए पटना सिटी मसौढ़ी और अन्य संवेदनशील स्थलों पर भी पर्याप्त पुलिस बल को प्रयोग किया गया है। सभी प्रतिनियुक्त पुलिस बल दुर्गा पूजा विसर्जन जुलूस संपन्न कराने तक अपने-अपने प्रतिनियुक्त स्थानों पर ही प्रतिनियुक्त रहने के आदेश भी जारी किए गए हैं। पर्व के दौरान किसी भी असामाजिक तत्व या अवांछित तत्व से निपटने के लिए भी तैयारी कर ली है। पूर्व में इस तरह की घटनाओं को अंजाम देने वाले वांछित लोगों पर कार्रवाई करने के आदेश भी जारी किए हैं।