February 24, 2025

जितेंद्र साहू अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश युवा कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत,लोगों ने दी बधाइयां

सुपौल।अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सह बिहार ,झारखंड व पश्चिम बंगाल प्रभारी शंकर प्रसाद साह ने लतौना त्रिवेणीगंज के निवासी युवा नेता तथा सामाजिक कार्यकर्ताच ज़ितेन्द्र साहू को अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा के बिहार प्रदेश युवा मोर्चा में बिहार प्रदेश का कार्यकारी अध्यक्ष मनोनीत किया है। राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शंकर प्रसाद साह ने कहा कि ज़ितेन्द्र लोकप्रिय युवा नेता है, इनके सराहनीय योगदान से प्रभावित होकर संगठन द्वारा ज़ितेन्द्र साहू का मनोनयन बिहार प्रदेश युवा मोर्चा के कार्यकारी अध्यक्ष पद किया गया है।उन्होंने कहा की पूर्ण विश्वास जताता हूं कि जितेंद्र अपने रचनात्मक सहयोग से बिहार में साहू समाज संगठन को मजबूती प्रदान करेंगे एवं समाज को एकजुट करते हुए अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे।उन्होंने कहा की ज़ितेन्द्र साहू के उज्जवल सामाजिक एवं राजनीतिक जीवन की मंगल कामना करता हूं और बधाई देता हूं। ज़ितेन्द्र साहू के मनोंनयन होने पर उनको अखिल भारतीय साहू वैश्य महासभा छात्र प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय प्रवक्ता इंजीनियर सावन सागर ने बधाई दिया।

You may have missed