February 23, 2025

अब तक 21 AK-47 बरामद, तीन गिरफ्तार

मुंगेर। जिले में एके-47 मिलने का सिलसिला अभी तक  जारी है. मुंगेर पुलिस ने शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर एक एके-47 बरामद करने के साथ ही मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार किया है.

जानकारी के मुताबिक, पटना पुलिस लाइन से गिरफ्तार पुलिसकर्मी धर्मवीर के बयान के आधार पर मुंगेर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तौफिर दियारा में शुक्रवार की सुबह छापेमारी कर एक एके-47 बरामद किया गया है. साथ ही मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया गया है. मुंगेर पुलिस अब तक कुल 21 एक-47 की बरामदगी कर चुकी है. साथ ही दर्जन भर लोग गिरफ्तार किये जा चुके हैं. गिरफ्तार किये गये लोगों में सेवानिवृत्त सैन्य कर्मी से लेकर पुलिसकर्मी तक शामिल हैं.

You may have missed