February 23, 2025

बीजेपी सांसद अजय निषाद कांग्रेस में शामिल, मुजफ्फरपुर के टिकट से लड़ेंगे चुनाव

पटना। लोकसभा चुनाव से पहले बीजेपी को बड़ा झटका लगा है। मुजफ्फरपुर से बीजेपी सांसद अजय निषाद ने भारतीय जनता पार्टी के सभी पदों से इस्तीफा दे दिया है। लोकसभा चुनाव में टिकट कटने से नाराज अजय निषाद ने इस्तीफा देने का ऐलान करने के साथ ही कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश सिंह से मुलाकात की और कांग्रेस में शामिल हो गए। ऐसे में तय माना जा रहा है कि अजय निषाद मुजफ्फरपुर से कांग्रेस उम्मीदवार होंगे। उधर दूसरी ओर 2024 के लोकसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी हैट्रिक लगाने का दावा कर रही है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एलान किया है कि इस बार 400 से अधिक सीटों पर जीत दर्ज करेंगे। नारा लगाया गया है अबकी बार 400 पार। चुनाव की घोषणा के पहले पीएम मोदी ने परिवारवाद को लेकर देश के कई नेताओं पर हमला किया। इसके बाद बीजेपी के सभी नेताओं ने एक्स पर अपने नाम के बाद ‘मोदी का परिवार’ लिख लिया था। अब बिहार की मुजफ्फरपुर सीट से लगातार मोदी लहर में 10 सालों तक सांसद रहे अजय निषाद आज मंगलवार को अलग हो सकते हैं। अजय निषाद को इस बार मुजफ्फरपुर लोकसभा सीट से टिकट नहीं दिया गया है जिससे वह नाराज चल रहे हैं। हालांकि उन्होंने पार्टी से अभी तक इस्तीफा नहीं दिया है। हालांकि जिस तरह से उन्होंने एक्स से ‘मोदी का परिवार’ टैग हटाया है।
कांग्रेस के खाते में है मुजफ्फरपुर सीट
अजय निषाद कांग्रेस के टिकट पर महागठबंधन से मुजफ्फरपुर के प्रत्याशी हो सकते हैं। कांग्रेस अजय निषाद को टिकट दे सकती है क्योंकि वह 2014 से लगातार मुजफ्फरपुर के सांसद बने हुए हैं। 2014 में उन्होंने कांग्रेस के वर्तमान प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश प्रसाद सिंह को दो लाख 22 हजार के करीब वोट से हराया था। कांग्रेस यह मानती है कि अजय निषाद आते हैं तो उनकी जीत सुनिश्चित होगी। अभी महागठबंधन में यह सीट कांग्रेस के पास ही है। अजय निषाद आरजेडी के टिकट पर मुजफ्फरपुर लोकसभा क्षेत्र में आने वाली कुढ़नी विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में आए थे और उन्हें हार का सामना करना पड़ा था। इसके बाद 2019 में अजय निषाद ने मुकेश सहनी की पार्टी के उम्मीदवार राज भूषण चौधरी निषाद को हराया था। हालांकि इस बार बीजेपी ने राज भूषण चौधरी निषाद को ही मुजफ्फरपुर से प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में अजय निषाद तीसरी बार सांसद बनेंगे या नहीं ये देखना दिलचस्प होगा।

You may have missed