जदयू से निष्कासित होने के बाद अजय आलोक ने दी पहली प्रतिक्रिया, बोले- थैंक यू, बहुत देर कर दी मेहरबां आते-आते

पटना। जेडीयू ने पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता अजय आलोक को बाहर का रास्ता दिखा दिया है। साथ ही साथ आरसीपी सिंह के करीबी माने जाने वाले नेताओं के ऊपर भी कार्रवाई की है। पार्टी से निकाले जाने के बाद अजय आलोक ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। जेडीयू से निकाले जाने पर अजय आलोक ने पहली प्रक्रिया देते हुए कहा कि बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते, बहुत-बहुत धन्यवाद मुझे मुक्त करने के लिए। इतने साल का संबंध रहा बहुत अच्छा रहा। मेरी शुभकामनाए आप लोग को है मैं एक बार फिर कहता हूं बहुत-बहुत धन्यवाद दरअसल जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने एक आदेश जारी करते हुए बताया कि प्रदेश महासचिव अनील कुमार, प्रदेश महासचिव विपीन कुमार यादव एवं प्रदेश प्रवक्ता डॉ अजय आलोक को पद से मुक्त करते हुए दल के प्राथमिक सदस्यता से भी निलंबित किया गया है।

वही जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बताया कि पार्टी के पदाधिकारी दल को मजबूत एवं सशक्त करने के लिये बनाये जाते है और उनसे अपेक्षा की जाती है कि अपनी पूरी उर्जा का इस्तेमाल पार्टी एवं पार्टी के सर्वमान्य नेता नीतीश कुमार जी को मजबूती प्रदान करने में लगायेंगे। लेकिन इसके विपरीत पिछले कई महिनों से ऐसे कई जिलों से लगातार सूचना मिल रही है कि पार्टी के कुछ पदाधिकारी दलहित के विपरीत पार्टी का समानांतर कार्यक्रम चलाने की भूमिका अदा कर रहे हैं। वे पार्टी पदाधिकारी के नाम पर पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच गलत संवाद स्थापित कर दिग्भ्रमित कर रहे हैं। कुछ पदाधिकारियों को व्यक्तिगत तौर पर बात कर ऐसे कृत्यों से परहेज करने का परामर्श दिया गया, इसके बावजूद ऐसे कृत किये जा रहे है, जो पूर्णतः दल विरोधी है। इसी को लेकर पार्टी ने यह कार्रवाई की है।