नालंदा में एयरफोर्स जवान की हत्या से हडकंप, अपराधियों ने गला रेतकर मार डाला
- जमीन विवाद में हत्या की आशंका: रिश्तेदार पर मर्डर का आरोप, 15 दिन पहले कूड़ा फेंकने को लेकर हुआ था विवाद
नालंदा। बिहार के नालंदा जिले में मंगलवार सुबह एयरफोर्स जवान रंजीत कुमार की गला रेतकर हत्या कर दी गई है। रंजीत दिल्ली में एयरफोर्स में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत था। छठ पर्व में छुट्टी लेकर गांव आया था। मामला रहूई थाना क्षेत्र के इमामगंज गांव का है। घटना के बाद रंजीत के परिजन और स्थानीय लोग आनन-फानन से सदर अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों से उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, परिजनों को लग रहा है कि रंजीत अभी जिंदा है। इससे शव लेकर किसी दूसरे अस्पताल लेकर चले गए। किस अस्पताल में लेकर गए हैं, यह पता नहीं चल रहा है। घटना के संबंध में मृतक रंजीत के बड़े भाई धर्मवीर कुमार ने बताया कि 15 दिन पहले पड़ोस के रहने वाले रिश्तेदार से कूड़ा फेंकने को लेकर विवाद हुआ था। उस समय भी थाने में शिकायत की थी, लेकिन दोनों पक्ष के बीच समझौता हो गया था। धर्मवीर ने बताया कि रंजीत मंगलवार को घर में अकेले था। इसी दौरान रिश्तेदार उसकी गर्दन रेत दिया और मौके से फरार हो गया। उन्होंने कहा कि परिवार के बाकी लोग बाजार गए हुए थे। घटना की सूचना मिलने के बाद रहुई थानाध्यक्ष नंदन कुमार सदर अस्पताल पहुंचे। हालांकि परिजन रंजीत के शव को लेकर सदर अस्पताल से चले गए थे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पड़ोस के रहने वाले पर हत्या का आरोप लग रहा है। पहले से भूमि विवाद चला आ रहा है। उन्होंने कहा कि रंजीत के परिजन की ओर से कोई शिकायत नहीं की गई है, लेकिन पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। परिजन के बयान के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।