एम्स में कोरोना से एक मरीज की मौत,8 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए ,5 लोगों ने कोरोना को हराया
पटना/फुलवारी शरीफ । पटना एम्स में रविवार को एक मरीज की मौत कोरोना से हो गयी जबकि नए मरीजो में 8 मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव निकली है । एम्स कोरोना नोडल आफिसर डॉ संजीव कुमार के मुताबिक पटना एम्स में प्रोफेसर कॉलोनी दरभंगा निवासी 67 साल के अमरेंद्र कुमार सिंह कि मौत हो गयी है ।
वहीं रविवार को एम्स के आइसोलेशन वार्ड में 8 नये मरीजो की जांच रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई हैं । इसके अलावा एम्स में 5 लोगों ने कोरोना को मात दे दिया जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया । उल्लेखनीय है कि कल प्रदेश में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान का शुभारंभ किया गया।कल राजधानी पटना समेत कई जिलों में स्वास्थ्य केंद्रों में कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण अभियान चलाया गया।लोगों में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान को लेकर जागरूकता देखी गई।इधर प्रदेश में लगातार कोरोना संक्रमण का खतरा घट रहा है।राज्य वासियों के लिए यह सुखद खबर है। ज्ञातव्य हो कि पिछले वर्ष 2020 में लगभग पूरे साल में कोरोना संक्रमण केे खतरों तथा उससे बचाव के लिए लगाए गए लॉकडाउन के वजह से आम लोगों को बेहद कठिनाइयों का सामना करना पड़ा।