December 23, 2024

दरभंगा के लाल ने किया कमाल, साधारण परिवार के निवासी ज़ौरेज़ अहमद को मिला गूगल में 39 लाख का पैकेज

  • रहमानी-30 के बैच के स्टूडेंट ज़ौरेज़ अहमद को अमीर-ए-शरीयत नें दी शुभकामनायें

फुलवारीशरीफ़, (अजीत)। रहमानी-30 के 2019-21 बैच के स्टूडेंट ज़ौरेज़ अहमद को गूगल ने 39 लाख सालाना पैकेज पर सिलेक्ट किया है, बिहार दरभंगा के जलवारा केवटी के रहने वाले साधारण परिवार के लड़के ज़ौरेज़ अहमद कि इस शानदार उपलब्धि पर इमारत शरिया के अमीर ए शरीयत हजरत मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी नें शुभकामनाएं देते हुए भविष्य में और ऊंचाइयों का मुकाम हासिल करने एवं मानवता इंसानियत की सेवा करने की दुआ की। दरभंगा के जलवारा केवटी के रहने वाले साधारण परिवार के लड़के जोरैज के पिता शकील अहमद साधारण सी दुकान चलाते हैं जबकि उनकी मां की हाउस वाइफ हैं। ज़ौरेज़ अहमद, वर्तमान में वह आईआईटी  दिल्ली में कंप्यूटर साइंस में बी टेक कर रहे हैं और इस शानदार नौकरी के परिणाम सुनकर रामानी 30 के दूसरे छात्रों के लिए प्रेरणा स्रोत बन गए। रहमानी-30 के वरिष्ठ संचालक फहद रहमानी ने शुभकामनाएं देते हुए बताया कि ज़ौरेज़ की उपलब्धि और भी महत्वपूर्ण है क्योंकि वह आईआईटी  दिल्ली से गूगल द्वारा चयनित होने वाले एकमात्र पुरुष छात्र हैं, जो उनके परिवार, रहमानी 30 और उनके सभी समर्थकों के लिए गर्व का क्षण है।ज़ौरेज़ की सफलता पर हजरत अमीर-ए-शरीअत जनाब मौलाना अहमद वली फैसल रहमानी ने व्यक्तिगत रूप से बधाई दी है और उनके लिए अपने दिल से शुभकामनाएं दी हैं कि वह अपनी सफलता की यात्रा जारी रखें और इंसानियत की सेवा करें। ईश्वर से दुआ है कि ज़ौरेज़ का मार्ग निरंतर प्रेरणा देने वाला हो और वह उदाहरण के रूप में आगे बढ़ते हुए बहुतों के जीवन को प्रभावित करें। बिहार के दरभंगा जिले के जलवारा, केवटी में एक साधारण परिवार से ताल्लुक रखनें वालें जोरैज अहमद अपनी सफलता के लिये माता-पिता की अपार मेहनत और रहमानी 30 के शिक्षकों का मार्गदर्शन व समर्थन का परिणाम बताते है।उनकी मां, अम्बिया खातून और पिता शकील अहमद के साथ पूरे परिवार व मोहल्ले सहित रहमानी 30 में भी हर्ष का माहौल है।

 

 

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed