अजय माकन ने नहीं दिया इस्तीफा, कांग्रेस ने किया खंडन
दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के इस्तीफे की आईं खबरों को कांग्रेस ने साफ कर दिया है। कांग्रेस ने कहा है कि अजय माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है। उन्हें स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां हैं जिसके चलते वह चेकअप के लिए विदेश गए हैं, वह जल्द लौटेंगे। अजय माकन ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी के दिल्ली प्रभारी पीसी चाको से मुलाकात की थी। बता दें कि खबर आई थी कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष पद से अजय माकन ने इस्तीफा दे दिया है। अजय माकन ने इस्तीफे के पीछे स्वास्थ्य कारणों का हवाला दिया है और वह विदेश के लिए रवाना हो गए।इसके बाद कांग्रेस ने अजय माकन के इस्तीफे से इनकार किया है। कांग्रेस का कहना है कि अजय माकन ने इस्तीफा नहीं दिया है। वह स्वास्थ्य चेकअप के लिए विदेश गए हैं और जल्द लौटेंगे।