मसौढ़ी अवैध अतिक्रमण के खिलाफ चला बुलडोजर, दर्जनों फुटपाथी दुकानों को किया गया नष्ट
पटना। बड़ी खबर राजधानी पटना से सटे नगर परिषद मसौढ़ी से आ रही है, जहां कर्पूरी चौक पर आज अवैध कब्ज़ा के खिलाफ अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद प्रशासन ने बुलडोजर चला कर अतिक्रमण कर रखे कई दुकानों को तोड़ा। बता दे की फुटपाथी दुकानदारों द्वारा अतिक्रमण किया गया था। वही अवैध अतिक्रमण से सड़कों पर गाड़ियों की लंबी कतार लगा हुआ था। इसी तरह रोजाना गाड़ियां घंटों जाम फंस रही थी। नगर परिषद प्रशासन ने शिकायत मिलने के बाद सड़क के किनारे फुटपाथ पर बनी दुकानों को चिह्नित किया। फुटपाथ दुकानदारों को चिह्नित कर अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया गया। नगर परिषद प्रशासन के द्वारा टैक्स दारोगा के साथ मानव बल की टीम गठित करते हुए बुलडोजर चलाकर अतिक्रमण कर बनायी गयी दुकानों को तोड़ा गया। तकरीबन इस कारवाई में एक दर्जन दुकानों को तोड़ा गया। इनसे 10 हजार रुपये जुर्माना राशि के रूप में वसूली गई है। बता दें कि, मसौढ़ी में सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर दुकान बना दी गयी है। सड़क को अतिक्रमित करने के कारण हर रोज जाम जैसे हालात बन रहे थे। हमेशा गाड़ियां जाम में फंस रही थी। लोग जाम से परेशान थे। नगर परिषद् प्रशासन को इसकी सूचना मिल रही थी। जिसके बाद नगर परिषद् ने यह कार्रवाई की। वही कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि आगे भी ऐसी कार्रवाई जारी रहेगी।