November 8, 2024

5 अगस्त को महंगाई, बेरोजगारी और जीएसटी के खिलाफ कांग्रेस का राष्ट्रव्यापी आंदोलन व जेल भरो अभियान

5 अगस्त को महंगाई और बेरोजगारी पर कांग्रेस करेगी राष्ट्रव्यापी प्रदर्शन व जेल भरो अभियान

केंद्र सरकार में खिलाफ 5 अगस्त को कांग्रेस का जेल भरो अभियान

पटना। अखिल भारतीय कांग्रेस कमिटी ने जन मुद्दों पर आगामी 5 अगस्त को प्रखंड से लेकर जिलों और राज्यों तक केंद्र सरकार के खिलाफ आंदोलन की रणनीति बनाई है। बढ़ती महंगाई, बेरोजगारी, आवश्यक वस्तुओं पर GST और अग्निपथ योजना के खिलाफ कांग्रेस के राष्ट्रव्यापी आंदोलन 5 अगस्त को आयोजित होने वाली है। इस बाबत प्रदेश कांग्रेस के मीडिया विभाग के चेयरमैन राजेश राठौड़ ने बताया कि देश में आवश्यक वस्तुओं और खाद्य सामग्रियों पर अतिरिक्त जीएसटी का बोझ लगा देना कहीं से तर्कसंगत कार्य नहीं है। पहले से बेरोजगारी की मार झेल रहा देश का युवा सेना बहाली की योजना अग्निपथ का बहिष्कार कर चुका है बावजूद इसके सरकार ने उनके प्रति गंभीर रवैय्या अख्तियार नहीं किया। साथ ही एलपीजी, पेट्रोल व डीजल के बेतहाशा मूल्य बढ़ाएं जा रहे हैं। केंद्र की निरंकुश सरकार के खिलाफ कांग्रेस पार्टी राष्ट्रव्यापी विरोध प्रदर्शन के साथ जेल भरो अभियान भी करेगी। इसके तहत प्रखंड से लेकर सभी जिला और प्रदेश मुख्यालय में यह कार्यक्रम तय किया गया है। प्रदेश कांग्रेस भी सूबे के सभी जिलों में गिरफ्तारी और विरोध प्रदर्शन करेगी। साथ ही 5 अगस्त को प्रदेश कांग्रेस राजभवन मार्च करेगी जिसके बाद गिरफ्तारी देगी।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed