February 5, 2025

पटना DM ने मसौढ़ी विधानसभा के 96 BLO पर की कारवाई, चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने का मामला

पटना। लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर इन दिनों चल रहे विशेष संक्षिप्त पंडिशन के कार्य में फार्म संख्या 6,7,8 के तहत नाम जोड़ने, मृत मतदाताओं के नाम काटने का काम युद्ध स्तर पर चल रहा है। उसे BLO एप्प पर अपलोड करना है, लेकिन मसौढ़ी विधानसभा में 96 ऐसे BLO हैं जो काम में लापरवाही बरत रहे हैं। बता दे की चुनाव कार्य में लापरवाही व कोताही बरतने वाले मसौढ़ी विधानसभा के 96 BLO पर पटना DM ने कारवाई करते हुए सबों पर स्पष्टीकरण मांगा है व अगले आदेश तक वेतन बंद करने का आदेश जारी किया है। वही इसके अलावा उन्हें चेतावनी दी है कि चुनाव कार्य में अगर लापरवाही सिद्ध होती है तो लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1950 की धारा 32 के तहत 2 वर्ष का कारवास भी हो सकता है।
विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्य में कोताही बरतने का मामला
दरअसल, आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर फोटो निर्वाचक सूची के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत निर्वाचन सूची का प्रारूप प्रकाशन होने के बाद दावा आपत्ति प्राप्त किया जा रहा है। वही इसके अलावा विशेष अभियान के तहत निर्वाचकों का प्रपत्र 6,7 एवं 8 आवेदन संग्रहण किया जा रहा है। वही इस कार्य की समीक्षा के दौरान ERO के द्वारा प्रतिवेदन जानकारी के अनुसार, BLO के द्वारा प्रपत्र 6, 7 एवं 8 का संग्रहण प्रतिवेदन शून्य है, जो निर्वाचन कार्य में रुचि नहीं लेने तथा घोर लापरवाही का घोतक है। ऐसे में पटना डीएम सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी डॉक्टर चंद्रशेखर सिंह ने मसौढ़ी विधानसभा के कुल 96 BLO पर लापरवाही बरतने को लेकर 24 घंटे का स्पष्टीकरण निकालते हुए अगले आदेश तक वेतन रोक देने का आदेश जारी किया है।

You may have missed