मुजफ्फरपुर : दारोगा पद के लिए चयनित शिवानी की वैक्सीन लेने के बाद मौत, गुस्साए लोगों ने मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को किया जाम, एक दिन पहले लिया था डोज

मुजफ्फरपुर। जिले के मुरौल प्रखंड के जहांगीरपुर क्षेत्र की शिवानी की वैक्सीन लेने से रविवार को मौत हो गई। उसने शनिवार कोरोना वैक्सीन की पहली डोज ली थी। पिछले दिनों उसका चयन बिहार पुलिस में दरोगा पद के लिए हुआ था। परिजनों का आरोप है कि वैक्सीन लेने से ही शिवानी की मौत हुई है। इससे लोग आक्रोशित हो गए व मुजफ्फरपुर-पूसा मार्ग को जाम कर हंगामा किया। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस को लोगों ने पोस्टमार्टम के लिए शव नहीं लेने दिया। जाम से यातायात प्रभावित हो गया। काफी समझाने के बाद जाम हटाया जा सका।

पिता उमेश शाह ने बताया कि फाइनल रिजल्ट आने के बाद घर में खुशी का माहौल था। लेकिन, यह किसी को नहीं मालूम था कि दारोगा की वर्दी पहनने से पहले ही शिवानी दुनिया छोड़ कर चली जाएगी।

उन्होंने कहा कि शिवानी ने शनिवार को कोरोना वैक्सीन ली थी। उसके बाद शिवानी को काफी तेज बुखार आया। उसने रात में बुखार उतारने के लिए दवा भी ली। लेकिन, बुखार कम नही हुआ। रविवार को अचानक से उसकी मौत हो गई।

You may have missed