जनता दरबार के बाद सीएम नीतीश का बड़ा बयान, बोले- कुछ दिनों के बाद होगी बिहार में जातीय जनगणना
पटना। सीएम नीतीश ने सोमवार को कहा कि बिहार में जातीय जनगणना कुछ दिनों के बाद होगी। इस पर हमलोगों की आपस में बात चल रही है। जनता दरबार के बाद पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए सीएम नीतीश ने यह बातें कहीं। कुछ दिन पहले ही जेडीयू अध्यक्ष ललन सिंह ने भी जातीय जनगणना की मांग दोहराते हुए कहा कि जातीय जनगणना समय की मांग है, इसलिए इसको कराने की जरूरत है। जेडीयू मजबूती से इस मांग को उठाते रहेगा।
वहीं कांग्रेस को लेकर पूछे गए सवाल पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी चलाना उन लोगों का काम है। सवालिया लहजे में सीएम नीतीश ने यह भी कहा कि जैसा काम वे लोग कर रहे हैं तो देख ही रहे हैं, कहां उनकी पार्टी कहां जा रही है। इसके अलावा पेट्रोल-डीजल की कीमतों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि इसका बढ़ना एक समस्या है। केंद्र सरकार स्थिति को देख रही है। आगे हो सकता है कि स्थिति सामान्य हो। लेकिन तत्काल हमलोग इस पर अभी कुछ नही कर सकते हैं।