भागलपुर व नवगछिया में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का छह सदस्यीय केंद्रीय टीम ने किया हवाई सर्वेक्षण, बैठक के बाद गृह मंत्रालय को सौंपेगी रिपोर्ट
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/09/central-team.jpg)
भागलपुर। बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का जायजा लेने के लिए केंद्र की छह सदस्यीय टीम बिहार का दौरा कर रही है। दूसरे दिन मंगलवार को केद्रीय टीम ने भागलपुर व नवगछिया का हवाई सर्वेक्षण किया।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
गृह मंत्रालय के अधिकारी आरके सिंह के नेतृत्व में बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का दौरा किया। निरीक्षण के बाद केंद्रीय टीम समाहरणालय में बैठक कर गृह मंत्रालय को रिपोर्ट सौंपेगी।
बता दें कि बिहार के बाढ़ प्रभावित इलाकों का जायजा लेने के लिए केंद्र की छह सदस्यीय टीम सोमवार को पटना पहुंची थी व मंगलवार को भागलपुर व नवगछिया में हवाई सर्वे कर बाढ़ से हुए नुकसान का टीम ने आकलन किया। पटना में आपदा प्रबंधन विभाग के साथ बैठक के बाद केंद्रीय टीम आज ही दिल्ली लौट जाएगी।