November 22, 2024

पालीगंज में अधिवक्ताओं ने किया धरना प्रदर्शन

पटना। पालीगंज में मंगलवार को सिविल कोर्ट परिसर में अधिवक्ताओं ने अपनी मांगों को लेकर एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। जानकारी के अनुसार, धरना के दौरान आयोजित सभा की अध्यक्षता अधिवक्ता सुशील कुमार मिश्रा ने किया। वही इस दौरान अधिवक्ताओं ने बताया कि हमसभी पूर्व निर्मित अनुमंडल कार्यालय के बाहर परती जमीन में बैठने का स्थान बनाकर किसी तरह वर्ष 2009 से न्यायालय सम्बन्धी कार्य करते आ रहे है। लेकिन, बगैरह हम सभी को बैठने की स्थान व्यवस्था किये पालीगंज अनुमंडलाधिकारी जयचंद यादव की ओर से स्थान को खाली करने की बात कही गयी। उसके बाद से सभी अधिवक्ताओं ने 16 दिसम्बर 2023 से न्यायालय सम्बन्धी कार्यो का बहिष्कार करते हुए हड़ताल पर है। यहां तक कि स्थानीय बाजार से दूर रामपुर नगमा गांव में नए न्यायालय भवन बनकर तैयार है। लेकिन, अभीतक न्यायालय का कार्य अनुमंडल कार्यालय में ही कि जा रही है। साथ ही हमसभी को बैठने के लिए नवनिर्मित न्यायालय भवन के पास भी स्थान नही बनाया गया। जो काफी विचारणीय है। वही इन कारणों से नाराज अधिवक्ताओं ने अनुमंडल कार्यालय परिसर में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन कर अपने बैठने का स्थान व्यवस्था कराने की मांग किया है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed