बिहार में लॉकडाउन पर भाजपा ने भी की नीतीश सरकार की तीखी आलोचना, इन्होंने दी सीएम व जदयू नेताओं को नसीहत
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/sanjay-jaiswal-1024x768.jpg)
पटना । बिहार में कोरोना के बढ़ते मामलों के मद्देनजर बुधवार से लॉकडाउन लग गया है। पटना हाईकोर्ट से मिली फटकार के बाद नीतीश सरकार प्रदेश में लॉकडाउन लगाने पर मजबूर हुई है। प्रदेश सरकार की अब भाजपा ने भी तीखी आलोचना की है। बिहार भाजपा अध्यक्ष ने सीएम व जदयू नेताओं पर तंज कसा है। सोशल मीडिया पर उन्होंने कई ट्वीट करके सरकार को आईना दिखाने की कोशिश की है।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बिहार बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल ने फेसबुक पर पोस्ट कर लिखा, ‘आज से बिहार सरकार ने 11 दिनों का लॉकडाउन लगा दिया है। कृपया इसका पालन करें और अपने तथा अपने परिवार की जीवन रक्षा करें। नागरिकों के हित के लिए सरकारों को कुछ कठिन फैसले लेने ही पड़ते हैं। आज भी विश्व के आधे देशों के विभिन्न राज्यों में लॉकडाउन लगा हुआ है। माननीय महामहिम राज्यपाल जी की बैठक में जब मैंने 62 घंटे के शुक्रवार शाम से सोमवार सुबह तक के लॉकडाउन की बात की थी तब बिहार में केस 40 हजार से कम थे पर आज एक लाख से ज्यादा एक्टिव केस होने के कारण बिहार सरकार के पास जनता की भलाई का कोई दूसरा विकल्प नहीं है।’
भाजपा सांसद ने उपेंद्र कुशवाहा और ललन सिंह जैसे जेडीयू नेताओं का नाम लिए बिना उन्हें नसीहत दी है। उन्होंने लिखा, ‘मेरा नाम लेकर राजनीतिक बयानबाजी करने वाले नेताओं से भी उम्मीद है कि उन्हें जमीनी हकीकत समझ में आ रही होगी।’
बिहार सरकार ने जब नाइट कर्फ्यू का फैसला लिया था तब संजय जायसवाल ने इसपर हैरानी जताई थी। उन्होंने पूछा था कि आखिर रात में कर्फ्यू लगाने से कोरोना का प्रसार कैसे रुकेगा। उन्होंने वीकेंड कर्फ्यू का सुझाव दिया था। उनके इस बयान पर जेडीयू नेताओं ने पलटवार किया था। सबसे पहले उपेंद्र कुशवाहा ने उन्हें सलाह देते हुए कहा था कि ये राजनीतिक बयानबाजी का समय नहीं है। वहीं ललन सिंह ने कहा था कि लॉकडाउन की मांग करने वाले नेता सिर्फ पब्लिसिटी के लिए ऐसे बयान देते हैं।