आडवाणी को ‘भारतरत्न’ देने के फैसले को चिराग ने पीएम मोदी को जताया आभार
पटना। लोजपा (रा) के मुख्य प्रवक्ता राजेश भट्ट ने पत्रकारों को बताया कि देश के पूर्व उप प्रधानमंत्री लाल कृष्ण आडवाणी जी को केंद्र सरकार द्वारा भारत रत्न देने की घोषणा किए जाने पर लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने आडवाणी को बधाई दी है। वही देश के यशस्वी प्रधानमंत्री के प्रति आभार जताया है। चिराग ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा है कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी जी के नेतृत्व में भारतीय राजनीति के शिखर पुरुष, पूर्व उपप्रधानमंत्री आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को ’भारतरत्न’ देने की घोषणा की गई है। वही इसके लिए मैं ह्रदय की गहराइयों से आदरणीय लालकृष्ण आडवाणी जी को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं देता हूं। माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का बहुत-बहुत आभार एवं धन्यवाद।