December 16, 2024

BPSC की 67वीं PT परीक्षा के लिए 25 अप्रैल से जारी होंगें एडमिट कार्ड, जानिए कैसे करेंगें डाउनलोड

पटना। बिहार लोक सेवा आयोग ने 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा के एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि घोषित कर दी है। आयोग ने बताया है कि अभ्यर्थी 25 अप्रैल 2022 से bpsc.bih.nic.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। BPSC द्वारा जारी लेटेस्ट नोटिस में कहा गया है कि 67वीं संयुक्त प्रारंभिक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन 8 मई को एक शिफ्ट में दोपहर 12 बजे से 2 बजे के बीच किया जाएगा। यह परीक्षा राज्य के 38 जिलों में 1083 परीक्षा केंद्रों पर होगी। परीक्षा में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न होंगे। बिहार लोक सेवा आयोग की 67वीं संयुक्त सिविल सेवा भर्ती प्रीलिम्स परीक्षा 8 मई को होने जा रही है। पहले यह परीक्षा 7 मई को होनी थी लेकिन सीबीएसई परीक्षाओं की वजह से इसके डेट में बदलाव कर दिया गया हैं।

बीपीएससी 67वीं परीक्षा में लगभग 6 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे। जिसमें महिला उम्मीदवारों की संख्या करीब 1.82 लाख है। BPSC की 67वीं PT परीक्षा के डेट में कई बार बदलाव हुआ है। बीपीएससी 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के जरिए 802 पदों पर भर्ती की जाएगी। 67वीं संयुक्त सिविल सेवा परीक्षा के तहत पदों की संख्या में छह बार इजाफा किया जा चुका है। BPSC के लिए चयन प्रीलिम्स परीक्षा (पीटी), मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर होगा। BPSC पीटी परीक्षा दो घंटे की होगी। जिसमें 150 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्न पूछे जाएंगे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed