December 22, 2024

शीतकालीन सत्र के अंतिम दिन सदन में विपक्ष का हंगामा, कार्यवाही 20 मिनट में स्थगित

पटना। बिहार विधानसभा के शीतकालीन सत्र के आखिरी दिन भी विपक्ष का हंगामा जारी है। सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होने के महज 20 मिनट के बाद विपक्ष के हंगामे के कारण सदन स्थगित कर दिया गया। सदन की कार्यवाही शुरू होने पर स्मार्ट मीटर पर सदन में विपक्ष ने हंगामा किया। प्रश्नोत्तर काल में कांग्रेस विधायक अजीत शर्मा ने पूछा कि- 18 लाख स्मार्ट मीटर में से कितने की जांच की गई है। इस पर ऊर्जा मंत्री बिजेंद्र यादन ने अपने जवाब में कहा- ‘आप बताएं, कहां-कहां मीटर खराब। जांच कराएंगे। इंसान बीमार होता है। मीटर भी खराब होते हैं। ऊर्जा मंत्री ने ये भी कहा कि- ‘कांग्रेस जब सरकार में थी, तब सब सही था। अब विपक्ष में हैं, तो सब खराब हो गया। पॉलिटिकल सवाल का जवाब यहां नहीं मिलेगा। इधर कार्यवाही शुरू होने से पहले विपक्ष के विधायक अलग-अलग मुद्दों को लेकर सदन के बाहर नारेबाजी करते नजर आए। विधान सभा पोर्टिको में लेफ्ट पार्टी नारेबाजी करते दिखे। भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराने और लैंड सर्व के विरोध को लेकर नारेबाजी कर रहे थे। वहीं राजद कई मसलों पर सरकार को घेर रही है। पार्टी विधायक नौकरी मतलब तेजस्वी यादव, तेजस्वी यादव मतलब नौकरी रोजगार जैसे बैनर लेकर पहुंचे हैं। वहीं कल सदन में हुए हंगामे और सीएम की कुर्सी पर बैठने की कोशिश पर राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा- ‘इधर उधर करते तो मंत्री बन गए होते। मैं उसूल वाला इंसान हूं।’ विपक्ष अब तक लैंड सर्वे, वक्फ बिल संशोधन, रिजर्वेशन की सीमा 65 पीसदी, स्मार्ट प्रीपेड मीटर जैसे मुद्दों पर सरकार को घेरती रही है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed