दुर्गापूजा को लेकर एक्टिव हुआ जिला प्रशासन: 5 जोन में बटी राजधानी, 24 घंटे काम करेगा कंट्रोल रूम
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/04-30.jpg)
पटना। दुर्गा पूजा को लेकर अग्निशमन विभाग की ओर से राजधानी पटना में लगभग तैयारी पूरी कर ली गई है। सप्तमी, अष्टमी, नवमी के दिन शहर के अंदर होने वाली श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए पूजा समिति के सदस्यों के साथ लगातार अग्निशमन विभाग के अधिकारी बैठक कर रहे हैं। इस दौरान अधिकारी कुव्यस्था को देखकर पूजा समिति के सदस्यों को सख्त हिदायत भी कर रहे हैं। आपात चुनौतियों से निपटने के लिए पहले से ही 24़7 कॉल सेंटर काम कर रही है। इसके अलावा दमकल की गाड़ियों, अग्निशमन दस्ता को अलर्ट मोड पर रखा गया है। अग्निशमन अनुमंडल पदाधिकारी अजीत कुमार ने बताया कि पॉश और व्यस्ततम इलाकों को ध्यान में रखते हुए पीरबहोर, गांधी मैदान, कोतवाली, बुद्धा कॉलोनी थाना, दीघा थाना, एसकेपुरी थाना, अगमकुंआ थाना, पाटलिपुत्र थाना, राजीव नगर थाना अंतर्गत छह जगहों को चिन्हित किया गया है। यहां अग्निशमन की छह गाडियां अलर्ट मोड पर खड़ी रहेंगी। पहली गाड़ी ढटउऌ के पास खड़ी रहेगी, दूसरी गाड़ी मछुआ टोली के पास खड़ी रहेगी। तीसरी गाड़ी डाकबंगला के पास खड़ी रहेगी। चौथी गाड़ी बोरिंग चौराहा पर खड़ी रहेगी। पांचवी गाड़ी दीघा थाना के पास खड़ी रहेगी। छठी गाड़ी पाटलिपुत्र गोलंबर के पास खड़ी रहेगी। छह में से चार गाड़ियों के टैंक में 5-5 हजार लीटर पानी रहेगा। जबकि 2 छोटी गाड़ियों में 400 लीटर पानी रहेगा। चुनौतियों से निपटने के लिए अग्निशमन विभाग की ओर से दो टॉल फ्री नंबर जारी किया गया है। जिसका नंबर है 7485805818, 7485805820 जिसपर आपात के समय अमलोग सहायता के लिए कभी भी पूजा के दौरान कॉल कर सकते हैं।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)