नवादा में उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 7 अवैध शराब की भट्टीयों को किया नष्ट, 5 लोग गिरफ्तार
नवादा, बिहार। नवादा में उत्पाद विभाग की टीम ने नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले और जलालपुर गांव से 7 अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया है। पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। उत्पाद ऐसा ही मनोज कुमार ने बताया कि उत्पाद अधीक्षक अनिल कुमार आजाद के निर्देश पर गुप्त सूचना के आलोक में नगर थाना क्षेत्र के मिर्जापुर मोहल्ले और जलालपुर गांव से सात अवैध शराब भट्टी को नष्ट किया गया। और भारी मात्रा में जावा महुआ को भी नष्ट किया गया। मौके से 200 लीटर महुआ शराब के साथ पांच कारोबारी को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार कारोबारी के विरुद्ध उत्पाद अधिनियम के तहत कार्यवाही की जा रही है।