November 22, 2024

मुजफ्फरपुर में जमीनी विवाद में युवक पर फेंका तेजाब, बचाने आये पिता का फोड़ा सिर

मुजफ्फरपुर। बिहार में मुजफ्फरपुर में जमीन विवाद में मारपीट के दौरान तेजाब फैंके जाने से एक युवक घायल हो गया। जब उसे बचाने उसके पिता भागवनलाल सह की रॉड और उंडे से मारकर सिर फोड़ दिया गया। परिजनों ने बाप बेटे को इलाज के लिए सकेएमसीएच में भर्ती कराया है। घटना जिले के सरैया के जैतपुर ओपी अंतर्गत गिजास गांव का है जहां मंगलवार को जमीन विवाद में मारपीट के दौरान तेजाब फेंके जाने से 32 साल के आशुतोष कुमार घायल हो गया। और पिता भावानलाल जब उसे बचाने गए तो उसे भी घायल कर दिया। इस घटना को लेकर SKMCH ओपी के दारोगा आदित्य कुमार ने आशुतोष का बयान दर्ज किया है। युवक ने पुलिस को बताया कि पट्टीदार से जमीन विवाद चल रहा है। दोपहर पट्टीदार रामदनंदन प्रसाद, लालबाबू साह, बब्लू साह, अभिषेक साह, चंदन कुमार आदि ने हरवे-हथियार से लैस होकर घर पर हमला कर दिया। भाभी के साथ भी बेरहमी के साथ मारपीट की गई। इसी बीच पट्टीदारों ने ग्लास में एसिड लेकर फेंक दिया। जब हल्ला हंगामा हुआ तो भीड़ जुट गई और भीड़ देख हमलावर फरार हो गए। इसपर सरैया एसडीपीओ चंदन कुमार ने बताया कि भूमि विवाद में मारपीट की सूचना है। लेकिन एसिड अटैक की बात सामने नहीं आयी है।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed