मुजफ्फरपुर : घर में घुसकर 17 वर्षीय किशोरी पर फेंका गया एसिड, गंभीर हालत में पटना एम्सव में कराया गया भर्ती

मुजफ्फरपुर। बिहार के मुजफ्फरपुर जिलें में एक किशोरी के घर में घुसकर तेजाब से हमला किया गया है। इस हमले में किशोरी बुरी तरह से झुलस गई है। गंभीर रूप से घायल पीड़िता को पटना एम्सह के प्लासस्टिक सर्जरी डिपार्टमेंट में भर्ती कराया गया है। एसिड अटैक की सूचना मिलने के बाद स्थाहनीय पुलिस भी मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई है। एसिड अटैक की यह घटना मुजफ्फरपुर के कुढ़नी इलाके की है। बताया जा रहा है कि देर रात एक लड़का पीड़िता के घर में घुसा और उन पर तेजाब से हमला कर दिया।
जब लड़की के चीखने-चिल्लााने पर परिजन वहां पहुंचे तो उनकी हालत देखकर दंग रह गए। आनन-फानन में किशोरी को स्था नीय अस्पनताल में भर्ती कराया गया, जहां उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए पटना एम्सर रेफर कर दिया गया। 17 वर्षीय किशोरी पर हमलावर ने रात के अंधेरे में तेजाब से हमला किया था। ऐसे में वह आरोपी को पहचान नहीं पाई। पुलिस ने बताया कि किशोरी सो रही थी, ऐसे में वह हमलावर को न तो देख सकी और न ही पहचान सकी हैं।
