December 26, 2024

बालू कारोबारी मर्डर मामले में फरार आरोपी गिरफ्तार, STF ने 4 जिंदा कारतूस व 19 हजार कैश के साथ पकड़ा

पटना। पटना STF को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। बालू घाट हत्या मामले में फरार बदमाश को गिरफ्तार का लिया गया है। बता दे की बिहार में क्राइम पर लगाम लगाने के लिए पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है। वही इस बीच पटना से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। जहां पटना STF ने बालू घाट हत्या मामले में फरार कुख्यात बदमाश को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार, पटना के बिहटा थानाक्षेत्र के अमनाबाद पथलौटिया बालू घाट पर बालू के वर्चस्व में हुए हत्या मामले में फरार कुख्यात अपराधी को पटना STF ने बिहटा पुलिस के सहयोग से गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार बदमाश की पहचान निरंजन कुमार के रूप में बताई जा रही है। वही गिरफ्तार आरोपी के पास से एक कारबाइन, 4 जिंदा कारतूस व 19 हजार नगद के साथ एक मोबाइल फोन बरामद किया है। वहीं, गिरफ्तार कुख्यात अपराधी निरंजन कुमार के ऊपर पटना व भोजपुर जिला में कई हत्या व आपराधिक मामले दर्ज थे। पटना व भोजपुर जिले की पुलिस काफी समय से उसकी तलाश कर रही थी। ऐसे में पटना एसटीएफ ने आखिरकार उसे गिरफ्तार कर लिया। वहीं, इस संबंध में बिहटा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष राजू कुमार ने बताया कि एसटीएफ के सहयोग से हत्या मामले में फरार कुख्यात बालू माफिया निरंजन कुमार को गिरफ्तार किया गया है। वह मनेर के सूअरमरवा गांव का रहने वाला है। वही इसके ऊपर पटना और भोजपुर में हत्या व रंगदारी के कई मामले दर्ज थे।

yashoraj infosys best website design company in patna : www.yashoraj.com

You may have missed