सासाराम : गिरफ्तारी से बचने के लिए आरोपी छत से कूदा, हुई मौत, परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर सड़क पर शव रखकर किया हंगामा
सासाराम। जिले के तिलौथू थाना क्षेत्र के तिलौथू उत्तर पट्टी में रविवार की देर रात आरोपी को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस गई हुई थी। इस दौरान बचने के लिए वो छत से कूद गया, जिससे उसकी मौत हो गई। इसके बाद लोगों ने जमकर हंगामा किया। युवक पर पुलिस की गिरफ्त से बालू लदे ट्रैक्टर को जबरन छुड़ाने का थाने में एफआईआर की है। मरने वाला मल्लू यादव था।
वहीं, मल्लू के परिजनों का कहना है कि पुलिस की प्रताड़ना से उसकी मौत हुई है। उसने अपनी बेगुनाही का सबूत थाने में दिया था। इसके बावजूद उसे प्रताड़ित किया जाता था। उनका कहना है कि वह तिलौथू स्थित पेट्रोल पंप पर काम करता था।
पुलिस ने रेत लदे ट्रैक्टर को जिस दिन छुड़वाने का आरोप लगाया था उस दिन मल्लू तिलौथू के पेट्रोल पंप पर काम कर रहा था। इसका पूरा सीसीटीवी कैमरे का फुटेज भी पुलिस को दिया गया था। छापेमारी के दौरान मल्लू को प्रताड़ित किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
मल्लू की मौत से आक्रोशित परिजनों और गांववालों ने सोमवार सुबह डेहरी-तिलौथू मुख्य सड़क पर जमकर बवाल किया। डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर तिलौथू जगदेव चौक के पास मृतक मल्लू कुमार यादव के शव को रखकर ग्रामीणों और परिजनों ने प्रदर्शन किया।
जगदेव चौक के पास शव के साथ मुख्य सड़क पर आगजनी कर लोग पुलिस के खिलाफ कार्रवाई करने की मांग की। सड़क जाम के कारण डेहरी तिलौथू मुख्य मार्ग पर आवागमन पूरी तरह से बाधित हो गया है।
हालांकि, तिलौथू थानाध्यक्ष सह प्रशिक्षु पुलिस उपाधीक्षक अर्चना कुमारी ने बताया कि पुलिस देर रात मल्लू को गिरफ्तार करने गई थी। इसी दौरान मल्लू पुलिस को देख कर छत से भागने के दौरान कूद गया, जिससे उसकी मौत हुई है।