गोपालगंज : टाइल्स लदी ट्रेलर ने ले ली छ: मासूम बच्चियों की जान

गोपालगंज (शैलेश कुमार तिवारी)। जिले के माधोपुर ओपी क्षेत्र के सरेया नरेन्द्र गाँव में टाइल्स लदी ट्रेलर के पलट जाने से छ: मासूम बच्चियों की दर्दनाक मौत हो गयी। आपको बता दें कि सोमवार की सुबह टाइल्स लदी ट्रेलर सरेया नरेन्द्र पंचायत की मुखिया मेम तारा बेग़म के यहाँ जा रहा था। मुखिया के घर पहुंचने के पहले ही मांझी- बरौली मार्ग पर सरेया नरेन्द्र गाँव के पास पुलिया पार करते समय अचानक पुलिया धंस गयी, पुलिया धंसते ही टाइल्स लदी ट्रेलर पलट गयी। उसी समय पुलिया के नीचे नोनिया टोली के बच्चे बकरियाँ चराते हुए खेल रहे थे। जो ट्रेलर की चपेट में आ गये और ट्रेलर के नीचे दब गये जिससे उन छोटे छोटे मासूम बच्चों की मौके पर ही मौत हो गयी।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस वहां पहुँच गयी। जेसीबी के सहयोग से जब तक ट्रेलर और टाइल्स को हटाया गया तब तक दबे हुए उन मासूम छ: बच्चियों की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। मृत बच्चों में हरी महतो की दस वर्षीय पुत्री अनिता कुमारी, राजेन्द्र महतो की ग्यारह वर्षीय पुत्री प्रीती कुमारी, राजू महतो की दस वर्षीय पुत्री नीलम कुमारी, धर्मा महतो की बारह वर्षीय पुत्री काजल कुमारी, राजू महतो की बारह वर्षीय पुत्री लाली कुमारी और रमेश महतो की सोलह वर्षीय पुत्री काजल कुमारी शामिल हैं। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। इस घटना से सरेया नरेन्द्र गाँव और आसपास के गावों में कोहराम मच गया। मृत बच्चों के परिजनो के चिखने से पूरा इलाका गमगीन हो गया। मौके पर पहुंचे जिलाधिकारी अरशद अजीज ने मृत बच्चों के परिजनो के इस विकट परिस्थिति में साथ खड़े होकर हर संभव मदद करने का आश्वासन दिया है।

You may have missed