दानापुर के पीपा पुल पर हादसा : पिकअप वैन गंगा नदी में गिरी, अबतक नौ शव मिले व सात की तलाश जारी
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2021/04/accident-1.jpg)
पटना । बिहार में शुक्रवार सुबह दानापुर में पिकअप वैन गंगा नदी में गिर गई। इसमें 18 लोग सवार थे। नौ शव बरामद कर लिए गए हैं, इनमें तीन बच्चे शामिल हैं। 2 लोग तैरकर बाहर आ गए। बाकी सात की तलाश जारी है। सभी लोग आपस में रिश्तेदार हैं जो दियारा के अखिलपुर में तिलक समारोह में शामिल होकर दानापुर लौट रहे थे। शादी 26 अप्रैल को होनी थी।
![](https://www.amritvarshanews.in/wp-content/uploads/2023/10/WhatsApp-Image-2023-10-12-at-6.29.32-PM.jpeg)
बताया जा रहा है कि पिकअप वैन पीपा पुल से गुजर रही थी, तभी यह हादसा हुआ। स्थानीय लोगों ने नाव के सहारे गाड़ी को निकालने की कोशिश की, लेकिन कामयाब नहीं हुए। प्रशासन जेसीबी की मदद से गाड़ी को निकालने में जुटा है। डूबे लोगों की तलाश में रऊफऋ की टीम को लगाया गया है।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई। एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंचती इससे पहले ही स्थानीय तैराकों को पानी में डूबे लोगों की तलाश में लगाया गया।